झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले पहलवान दीपक पूनिया ने भारत का नाम रोशन किया है. दीपक पूनिया ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम 2022 (Commonwealth Games 2022) में अब तक का सबसे यादगार गोल्ड मेडल दिलाया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर यह स्वर्ण पदक अपने नाम किया (Deepak Punia vs Muhammad Inam) है. बता दें कि भारत को एक ही दिन में रेसलिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल मिला है.
दीपक पूनिया ने घर में जश्न: पहलवान दीपक पूनिया द्वारा रेसलिंग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने पर उनके घर में जश्न का माहौल (Celebration in Deepak Punia home) है. परिजनों द्वारा सभी को मिठाई बांटकर जश्न मनाया जा रहा है. सभी ने दीपक पूनिया के मैच का लाइव प्रसारण देखा. यही नहीं गांव के साथ-साथ पूरे हरियाणा में दीपक पूनिया के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी मनाई जा रही (Deepak Punia got gold medal in wrestling) है.
बेटे पर है गर्व: दीपक पूनिया को मिली इस जीत के बाद पूरे हरियाणा में जश्न का माहौल है. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए दीपक के पिता ने बताया कि वे अपने बेटे की इस जीत से काफी खुश हैं. सुभाष पूनिया ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर काफी गर्व है. दीपक ने ना सिर्फ इस गांव का बल्कि पूरे गांव के साथ-साथ भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही पूरा विश्वास था कि इस मैच में उनके बेटे की ही जीत होगी और वे गोल्ड लेकर आएगा.