दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी रेसलर को चटाई धूल, पिता बोले- पहले से विश्वास था बेटा लेकर आएगा गोल्ड - Deepak Punia wrestling

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव छारा के रहने वाले रेसलर दीपक पूनिया ने स्वर्ण पदक देश की झोली में डाला. दीपक पूनिया ने 86 किग्रा. फ्री-स्टाइल कुश्ती में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम बट्‌ट को 3-0 से मात(Deepak Punia vs Muhammad Inam) दी. वहीं जीत की खुशी में उनके घर में जश्न मनाया जा रहा (Celebration in Deepak Punia home) है. पढ़ें पूरी खबर...

Deepak Punia vs Muhammad Inam
हरियाणा के दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी रेसलर को चटाई धूल, पिता बोले- पहले से विश्वास था बेटा लेकर आएगा गोल्ड

By

Published : Aug 6, 2022, 7:26 PM IST

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले पहलवान दीपक पूनिया ने भारत का नाम रोशन किया है. दीपक पूनिया ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम 2022 (Commonwealth Games 2022) में अब तक का सबसे यादगार गोल्ड मेडल दिलाया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर यह स्वर्ण पदक अपने नाम किया (Deepak Punia vs Muhammad Inam) है. बता दें कि भारत को एक ही दिन में रेसलिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल मिला है.

दीपक पूनिया ने घर में जश्न: पहलवान दीपक पूनिया द्वारा रेसलिंग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने पर उनके घर में जश्न का माहौल (Celebration in Deepak Punia home) है. परिजनों द्वारा सभी को मिठाई बांटकर जश्न मनाया जा रहा है. सभी ने दीपक पूनिया के मैच का लाइव प्रसारण देखा. यही नहीं गांव के साथ-साथ पूरे हरियाणा में दीपक पूनिया के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी मनाई जा रही (Deepak Punia got gold medal in wrestling) है.

हरियाणा के दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी रेसलर को चटाई धूल, पिता बोले- पहले से विश्वास था बेटा लेकर आएगा गोल्ड

बेटे पर है गर्व: दीपक पूनिया को मिली इस जीत के बाद पूरे हरियाणा में जश्न का माहौल है. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए दीपक के पिता ने बताया कि वे अपने बेटे की इस जीत से काफी खुश हैं. सुभाष पूनिया ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर काफी गर्व है. दीपक ने ना सिर्फ इस गांव का बल्कि पूरे गांव के साथ-साथ भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही पूरा विश्वास था कि इस मैच में उनके बेटे की ही जीत होगी और वे गोल्ड लेकर आएगा.

पूनिया का जबरदस्त प्रदर्शन: पहलवान दीपक पूनिया ने इनाम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन (Deepak Punia Of Haryana) किया. उन्होंने पाकिस्तानी पहलवान को एक भी मौका नहीं दिया. दीपक ने यह मैच 3-0 से अपने नाम कर लिया. यह राष्ट्रमंडल खेलों में दीपक पूनिया का पहला पदक है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 26 पदक जीत चुका है. इसमें नौ स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं.

भारत ने जीते तीन स्वर्ण पदक:बता दें कि भारत ने कुश्ती में यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता है. पहले बजरंग पूनिया ने फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया और उनके बाद देश की बेटी साक्षी मलिक फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एन्ना गोडिनेज गोंजालेज को हारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम (Commonwealth Games 2022 Live Update ) किया. साक्षी ने फ्री स्टाइल 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एन्ना गोडिनेज गोंजालेज को हराया. साक्षी ने पहले विपक्षी खिलाड़ी को चित कर चार अंक हासिल किए. उसके बाद पिनबॉल से जीत हासिल की. साक्षी इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत (2014) और कांस्य पदक (2018) जीत चुकी थीं.

ये भी पढ़ें:CWG 2022: साक्षी ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक

ये भी पढ़ें :CWG 2022: दीपक ने भी दिखाया जलवा, पकिस्तान के पहलवान को हराकर अपने नाम किया गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details