पटनाःभारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan Fastest 200) के दोहरे शतक के बाद बिहार में जश्न का महौल है. पटना में इशान के घर पर माता-पिता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं पटना शहर में जश्न मनाया जा रहा है. इशान के दोहरे शतक से खेल प्रेमियों में हर्ष का महौल (Ishan Kishan double century) है. बता दें कि बांग्लादेश में भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban 3rd ODI) में मैच हो रहा है.
इशान किशन के माता-पिता से बातचीत. यह भी पढ़ेंःभारतीय परंपरा और औपनिवेशिक पूर्वग्रह के बीच फंसे थर्ड जेंडर के अधिकार
पटना में भी खुशी का माहौलःइशान किशन की रिकॉर्ड उपलब्धि (Ishan Kishan Breaks Records) से पूरे बिहार सहित पटना में भी खुशी का माहौल है. इस दौरान Etv Bharat के संवाददाता ने खास इंटरव्यू में इशान के माता पिता से बात की. इशान की माता सुचित्रा सिंह व पिता प्रणव पांडेय काफी खुश दिखे. साथ ही बिहार के लोगों को बधाई दी. कहा कि बिहार के लोगों के आशीर्वाद से इशान आज इस मुकाम तक पहुंचा है.
बचपन से होनहार है इशानः खास बातचीत में इशान की माता सुचित्रा सिंह ने बिहार के लोगों को बधाई दी. कहा कि सभी के आशीर्वाद से इशान ने यह उपलब्धि हासिल की है. भगवान से प्राथना है कि वह सारे मैच खेले और इसी तरह प्रदर्शन करें. इशान की इस उपलब्धि के बाद कई लोगों के फोन आ रहे हैं. सभी बधाई दे रहे हैं. इशान हमेशा से अच्छा करता रहा है. बचपन से होनहार रहा है. मैच खत्म होने के बाद बात होगी तो उसे बधाई देंगे.
"अभी मैच चल रहा है इसलिए इशान से बात नहीं हुई है. लेकिन पता चला है कि वह अच्छा खेल रहा है. लोगों का आशीर्वाद है इसलिए वह बहुत अच्छा कर रहा है. आगे भी करता रहेगा यही आशीर्वाद है."-सुचित्रा सिंह, इशान की माता
विराट कोहली काफी मदद करते हैंः खास बातचीत में इशान के पिता प्रणव पांडेय भी काफी खुश नजर आए. कहा कि आज मैच का दिन था. टीवी देख रहा था तो पता चला कि इशान भी खेल रहे हैं तो काफी खुशी हुई. दोहरे शतक के बारे में जानकारी मिलने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. विराट कोहली इशान को महुत मदद करते हैं. इशान को विराट के अनुभव से काफी कुछ सिखने को मिला है. बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उम्मीद है वह वर्ल्ड कप में भी खेलेगा.
"हर पिता की इच्छा रहती है कि उसका बेटा बेहतर करे. मेरी भी इच्छा है कि इशान वर्ल्ड कप में खेले. मैनेजमेंट को लगेगा कि इशान को मौका मिलना चाहिए तो उसे वर्ल्ड कप में जरूर मौका मिलेगा. मैच खत्म होने के बाद बात होगी तो हौसला बढाने का काम करेंगे. आगे की मैच की तैयारी करेगा."- प्रणव पांडेय, इशान के पिता
दुनिया में सबसे तेज दोहरा शतकः भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश (INDvsBAN) के खिलाफ हासिल की है. वन दुनिया में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं.
126 गेंदों में लगाया दोहरा शतकः भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इशान ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है. यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल की.