अयोध्या :छोटे पर्दे के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन-13 में शहर के खवासपुरा निवासी ऋषि सिंह ने परचम लहरा दिया है. युवा कलाकार की इस उपलब्धि पर परिजनों के अलावा पड़ोसी भी फूले नहीं समा रहे हैं. रविवार की देर रात जैसे ही विजेता के नाम की घोषणा हुई, उनके घर के बाहर तमाम लोग पहुंच गए. लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
इंडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह के पड़ोसी परमजीत सिंह ने बताया कि ऋषि ने कुछ दिन पहले अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए थे. इसके अलावा हनुमानगढ़ी जाकर भी आशीर्वाद लिया था. ऋषि सिंह का पूरा परिवार गुरुद्वारे की बहुत सेवा करता है. इन्हीं सब कारणों से आज वह इंडियन आइडल का विजेता बना. बचपन से ही ऋषि सिंह गुरुद्वारे में आयोजित शबद-कीर्तन में भी शामिल होता था. वह भजन गाता था.