नई दिल्ली :कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम में कमी करके आम लोगों को राहत प्रदान की जाए. पार्टी नेता अलका लांबा ने यह कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने नवरात्रि की शुरुआत में ही एलपीजी की कीमत बढ़ाकर लोगों को कष्ट दिया है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब नवरात्रि की शुरुआत पर ही मोदी सरकार ने एलपीजी के दाम में 15 रुपये बढ़ा दिए. यह लोगों के लिए कष्ट है.'
अलका ने कहा, 'कांग्रेस की सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल था, लेकिन अब यह 87 डॉलर प्रति बैरल है. करोड़ों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी और एलपीजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी की है.'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के अपने दौरे पर लोगों को नौ लाख दीये जलाने का होमवर्क दिया. यह अच्छी बात है कि दीये जलने चाहिए. लेकिन दीयो में डाले जाने वाले सरसों तेल की कीमत आज 220 रुपये प्रति लीटर है. हर चीज को इवेंट बनाने वाले हमारे प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए.'