नई दिल्ली : भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यम ने कहा है कि पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों से सरकार द्वारा पिछले साल व्यक्त अर्थव्यवस्था में वी-आकार के पुनरूद्धार के अनुमान की पुष्टि हुई है.
सीईए सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में संरचनात्मक सुधारों, सरकारी पूंजी खर्च बढ़ने तथा तेजी से टीकाकरण के साथ देश मजबूत वृद्धि के लिये तैयार है.
इससे पहले सरकार ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.