तमिलनाडु : तमिलनाडु के कन्नूर में हुए दुखद हादसे में देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को खो दिया है. उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका और सेना के 11 अधिकारियों का भी निधन हो गया. इन हादसे के बाद पूरे देश में दुख की लहर है. संसद से लेकर सड़क तक हर जगह बिपिन रावत और उनके साथ जान गंवाने वाले सभी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
तमिलनाडु में स्थानीय लोगों (Locals in the Nilgiris and Coimbatore) ने हादसे में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों को लेकर मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलुर एयरबेस जा रही एंबुलेंस पर फूलों की बारिश की. इस पल को देश दशकों तक नहीं भूल पाएंगे.
शवों को ले जाते वाहन पर पुष्पवर्षा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जवानों के 13 पार्थिव शरीर को लेकर सेना का एक विमान कोयंबटूर के सुलूर एयरबेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. इससे पहले गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) और तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Telengana Governor Tamilisai Soundararajan ) ने वेलिंगटन (wellington) में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और अन्य को श्रद्धांजलि दी. फिर शवों को मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से एंबुलेंस में सुलुर एयरबेस ले जाया गया. सभी 13 शवों को भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में सुलूर से दिल्ली लाया जा रहा है.
पढ़ेंःBipin Rawat Chopper Crash: वेलिंग्टन में शहीदों को दी गई आखिरी सलामी