दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DWWA की अध्यक्ष थीं जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत, जानिए उनके बारे में सब कुछ - बिपिन रावत

CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान उनके साथ थी. मधुलिका का भी हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है. मधुलिका रावत सीडीएस बिपिन रावत के हर दौरे पर उनके साथ रहती थीं. आइये आपको बताते हैं कौन थी मधुलिका रावत...

Madhulika Rawat
Madhulika Rawat

By

Published : Dec 8, 2021, 7:15 PM IST

देहरादून :भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन की पुष्टि कर दी है. हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हुई है. आज तमिलनाडु के कुन्नूर में उनका हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. इसमें जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित कुल 14 लोग सवार थे. सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की सलामती के लिए देश दुआएं कर रहा था. मधुलिका CDS के साथ औपचारिक दौरे पर थीं. CDS की पत्नी होने के नाते उनका भी एक अहम पद होता था और ज्यादातर दौरों पर वो भी उनके साथ जाती थीं. आइये मधुलिका के बार में कुछ और बातें जानते हैं.

शहडोल के दामाद थे बिपिन रावत

उनकी पत्नी मधुलिका रावत मूलरूप से शहडोल की रहने वाली थीं. मधुलिका शहडोल के सोहागपुर के रियासतदार स्व. कुंअर मृगेंद्र सिंह की मझली बेटी हैं. परिवार वालों का कहना है कि मधुलिका से उनकी मंगलवार को ही सोहागपुर हाउस में बात हुई है. उन्होंने बताया था कि वे 8 तारीख तक बाहर रहेंगी. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर सुनकर उनके भाई कुंअर यशवर्धन सिंह समेत पूरा परिवार चिंतित है. सीडीएस बिपिन रावत की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है, जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं.

ज्यादातर दौरों पर रहती थीं पति के साथ.

DWWA अध्यक्ष थीं मधुलिका रावत

जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष भी थीं. वे सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और डिपेन्डेन्ट के वेलफेयर के लिए काम करती रहीं. डिफेंस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय में ही एक वेलफेयर संगठन है. मधुलिका वेलफेयर कार्यक्रमों और अभियानों में बढ़-चढकर हिस्सा लेती रही थीं. साथ ही वे वीर नारियों (सैनिकों की विधवाओं) और दिव्यांग बच्चों की मदद करती थीं.

कंधे से कंधा मिलाकर चलती थीं साथ

मधुलिका रावत को अक्सर जनरल बिपिन रावत के साथ देखा जाता था. वे उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलती थीं. मधुलिका रावत बड़ी ही खुशमिजाज महिला के तौर पर जानी जाती थीं. उत्तराखंड की संस्कृति से भी उनका जुड़ाव अक्सर देखा जाता था. मधुलिका रावत सीडीएस के साथ उत्तराखंड के पारिवारिक आयोजनों में भी शामिल होती रहती थीं. इस दौरान वे पहाड़ी लिबास में देखी जाती थीं.

पत्नी के साथ केदारनाथ गए थे CDS बिपिन रावत.

सुलूर से कुन्नूर लौट रहे थे सीडीएस

बता दें सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यहां आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है. यहां सीडीएस रावत का लेक्चर था. वे सुलूर से कुन्नूर जा रहे थे. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया.

सीडीएस रावत के साथ ये लोग थे मौजूद

सीडीएस रावत के साथ फ्लाइट से दिल्ली से सुलूर उनकी पत्नी मधुलिका, ब्रिगेडियर लिड्डर, हरजिंदर सिंह (लेफ्टिनेंट कर्नल), एनके गुरसेवक सिंह (पीएसओ), एनके जितेंद्र कुमार (पीएसओ), एलएनके विवेक कुमार, एलएनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल थे.

पढ़ेंःCDS Bipin Rawat : यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस

पढ़ेंःसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details