देहरादून :भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन की पुष्टि कर दी है. हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हुई है. आज तमिलनाडु के कुन्नूर में उनका हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. इसमें जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित कुल 14 लोग सवार थे. सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की सलामती के लिए देश दुआएं कर रहा था. मधुलिका CDS के साथ औपचारिक दौरे पर थीं. CDS की पत्नी होने के नाते उनका भी एक अहम पद होता था और ज्यादातर दौरों पर वो भी उनके साथ जाती थीं. आइये मधुलिका के बार में कुछ और बातें जानते हैं.
शहडोल के दामाद थे बिपिन रावत
उनकी पत्नी मधुलिका रावत मूलरूप से शहडोल की रहने वाली थीं. मधुलिका शहडोल के सोहागपुर के रियासतदार स्व. कुंअर मृगेंद्र सिंह की मझली बेटी हैं. परिवार वालों का कहना है कि मधुलिका से उनकी मंगलवार को ही सोहागपुर हाउस में बात हुई है. उन्होंने बताया था कि वे 8 तारीख तक बाहर रहेंगी. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर सुनकर उनके भाई कुंअर यशवर्धन सिंह समेत पूरा परिवार चिंतित है. सीडीएस बिपिन रावत की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है, जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं.
DWWA अध्यक्ष थीं मधुलिका रावत
जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष भी थीं. वे सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और डिपेन्डेन्ट के वेलफेयर के लिए काम करती रहीं. डिफेंस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय में ही एक वेलफेयर संगठन है. मधुलिका वेलफेयर कार्यक्रमों और अभियानों में बढ़-चढकर हिस्सा लेती रही थीं. साथ ही वे वीर नारियों (सैनिकों की विधवाओं) और दिव्यांग बच्चों की मदद करती थीं.
कंधे से कंधा मिलाकर चलती थीं साथ