जोधपुर : इंडो-फ्रेंच वॉरगेम्स डेजर्ट नाइट -21 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत आज लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरेंगे. भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि सीडीएस जनरल रावत को युद्ध के बारे में जानकारी दी जाएगी और संयुक्त अभ्यास दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ाएगा.
ऑपरेशनल ब्रीफिंग के अलावा, सीडीएस लगभग एक घंटे के लिए फ्रांसीसी वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमान में भरेंगे.
गौरतलब है कि भारत और फ्रांस के बीच पांच दिवसीय 'डेजर्ट नाइट- 21' युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है. इसके लिए फ्रांस की वायु सेना के राफेल बुधवार दोपहर बाद अफ्रीकी देश जिबूती में तैनात फ्रांसीसी बेड़े से उड़कर जोधपुर पहुंचे. भारत-फ्रांस के बीच युद्धाभ्यास का आज दूसरा दिन है, जहां दोनों देशों के राफेल आसमान में गरजेंगे.
जोधपुर एयर बेस पर उतरे फ्रांस के चार राफेल गुरुवार को भारतीय राफेल के साथ पश्चिमी सीमा तक जाएंगे. इस दौरान वे पोखरण फायरिंग और चांधन फायरिंग रेंज में निशाने साध सकते हैं.
पढ़ें :iDEX4Fauji की शुरुआत आत्मनिर्भर सेना के लिए अहम : सीडीएस रावत
बता दें, बुधवार शाम तक दोनों देशों की लॉजिस्टिक टीमों ने युद्धाभ्यास को लेकर चर्चाएं की. इस युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए अंबाला से भारतीय राफेल भी जोधपुर पहुंचे.
गुरुवार सुबह साफ आसमान में लड़ाकू विमान नजर आने लगे. गुरुवार को दोनों देशों के राफेल एक साथ उड़ेंगे और रणनीतिक कौशल को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे. ये युद्धाभ्यास 24 जनवरी तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास से दोनों देशों के बीच आपसी संबंध मजबूत होंगे. साथ ही भारतीय राफेल पायलेट्स को फ्रांसीसी पायलट के साथ विमान उड़ाने से और ज्यादा तकनीकी दक्षता हासिल होगी.