बैंगलुरु :कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली से संबंधित सीडी मामले में युवती ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. युवती ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की.
गौरतलब है कि इस मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही है, लेकिन युवती एसआईटी की जांच से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है, जिस कारण युवती ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर जस्टिस से इस मामले में दखल देने की मांग की है.
युवती ने कहा, 'मेरे माता-पिता से जबरन बयान दर्ज करवाया गया. रमेश जारकीहोली एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और उन्होंने सार्वजनिक रूप से हमारे जीवन को खतरे में डाला है. इसलिए मैंने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर माता-पिता के लिए सुरक्षा देने की मांग की है.'
पढ़ें :कर्नाटक सीडी कांड : युवती ने जारी किया नया वीडियो, एसआईटी पर उठाए सवाल
जानकारी मिली है कि उसने ई-मेल के माध्यम से उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा है.