बेंगलुरु : सीडी मामले की जांच कर रहे एसआईटी के अधिकारियों ने कल सदाशिवनगर स्थित जारकीहोली निवास में जाकर रमेश जारकीहोली के चार पन्नों में बयान को दर्ज किया.
सीडी मामले में रमेश जारकीहोली ने अपने बयान में कहा, 'मुझे पूर्व विधायक नागराज द्वारा चार महीने पहले वीडियो मुद्दे की जानकारी मिली थी. उन्होंने सीडी के बदले पांच करोड़ रुपये की मांग की. मैंने इस बारे में नहीं सोचा. अब वह राजनीतिक कैरियर को नुकसान पहुंचाने के लिए इस वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने एसआईटी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र से अनुरोध किया, 'मैं वीडियो में नहीं हूं. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो फर्जी है, कई लोग इसमें शामिल हैं. कृपया उन सभी को गिरफ्तार करें.'
एसआईटी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र ने रमेश जारकीहोली का बयान रिकॉर्ड किया है.