दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सीडी कांड : किरण जावली और प्रसंना सरकार के अभियोजक नियुक्त - कर्नाटक के कथित सीडी मामले

कर्नाटक के कथित सीडी मामले में एडवोकेट किरण जाली और प्रसंना कुमार सरकार की तरफ से तर्को को रखने के लिए विशेष अभियोजक के रूप में नियुक्त किए गए हैं.

किरण जावली और प्रसंना कुमार सरकार के अभियोजक नियुक्त
किरण जावली और प्रसंना कुमार सरकार के अभियोजक नियुक्त

By

Published : Apr 2, 2021, 6:45 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली से जुड़े कथित सीडी मामले में एडवोकेट किरण जावली और प्रसंना कुमार सरकार की तरफ से तर्क रखने के लिए विशेष अभियोजक के रूप में नियुक्त किए गए हैं.

कर्नाटक गृह विभाग के सचिव ने यह आदेश जारी किया है.

किरण जावली को वकालत में 35 वर्ष से अधिक का अनुभव है और जावली वकालत में आपराधिक मामलों के विशेष जानकार हैं.

इसी तरह, सीबीआई और एनआईए के वकील पी. प्रसन्ना कुमार भी कई महत्वपूर्ण मामलों में अपनी सफलता के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने पेपर घोटाला और पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के खिलाफ खनन घोटाला में सफलता पाई थी.

पढ़ें :कर्नाटक सीडी मामला : युवती के पिता की अपील, रद्द किया जाए बेटी का बयान

बता दें कि पिछले महीने कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री और भाजपा नेता रमेश जरकीहोली पर कथित सीडी मामले में आरोप लगाया गया है. सीडी में वह कथित तौर पर एक युवती के साथ दिखाई दे रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद जरकीहोली को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details