दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीडी कांड : पूर्व मंत्री जारकीहोली के फोन की होगी जांच, भेजा गया फोरेंसिक लैब - विशेष जांच दल

सीडी कांड मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के मोबाइल फोन को जांच होने है, जारकीहोली के फोन को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा गया है.

सीडी कांड
सीडी कांड

By

Published : Mar 25, 2021, 10:09 AM IST

बेंगलुरु :सीडी कांड मामले मेंविशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के मोबाइल फोन को जांच के हिस्से के रूप में लिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि फोन को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा गया है.

बता दें एसआईटी टीम ने जारकीहोली से अब तक दो बार पूछताछ की है, लेकिन उनसे कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे जांच आगे बढ़ सके. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हमें संदेह है कि उसने घटना से पहले और बाद में महिला से बात की थी. उन्होंने कहा कि यदि कुछ पहले का डेटा मिला जाता है तो सीडी जारी करने के पीछे एक मकसद पता चल जाएगा.जो मामले के लिए महत्वपूर्ण है.

पढ़ें :रमेश जारकीहोली सीडी केस: एसआईटी ने एफएसएल भेजा संदिग्ध व्यक्ति की आवाज का नमूना

सीडी कांड मामले में रमेश जारकीहोली ने पहले ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और गृह मंत्री बसवराज बोम्मई से मामले की जांच करने की अपील की थी. मामले की जांच का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सौमुन्दु मुखर्जी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details