दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीडी मामला : जरकीहोली के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय में कांग्रेस ने की शिकायत

सीडी मामले में कथित रूप से संलिप्त पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली के खिलाफ आज विपक्ष पार्टी प्रवर्तन निदेशालय पहुुंचा. उन्होंने जरकीहोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के साथ मांग की कि सीडी मामले में कथित रूप से हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन की जांच कराई जाए.

प्रवर्तन निदेशालय में कांग्रेस
प्रवर्तन निदेशालय में कांग्रेस

By

Published : Mar 24, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 7:33 PM IST

बेंगलुरु :सीडी मामले में कथित रूप से संलिप्त पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली के खिलाफ आज विपक्ष पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय का रूख किया. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि सीडी मामले में कथित रूप से हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन की जांच करायी जाए.

उन्होंने आरोप लगाया है कि इस बयान के सार्वजनिक होने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय और आईटी की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए प्रवर्तन निदेशालय में इसकी शिकायत दर्ज कर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

प्रवर्तन निदेशालय में कांग्रेस

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की कथित संलिप्तता वाले सेक्स स्कैंडल को लेकर लगातार तीसरे दिन बुधवार कर्नाटक विधानसभा में शोर शराबे के बीच वित्त विधेयक पारित किए गए.

विपक्षी कांग्रेस के सदस्य विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के नेतृत्व में सोमवार से ही आसन के समीप आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं. उनकी मांग है कि अदालत की निगरानी में सेक्स स्कैंडल की जांच करायी जाए और जरकिहोली पर बलात्कार का मामला दर्ज किया जाए.

उन्होंने उन छह मंत्रियों के इस्तीफे की भी मांग की जो, अपने बारे में किसी भी असत्यापित खबर के प्रकाशन/प्रसारण के विरूद्ध अदालत से स्थगन हासिल करने के लिए अदालत पहुंचे हैं. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि वे (ये मंत्री) नैतिक रूप से अयोग्य हैं.

विपक्षी सदस्यों द्वारा लगातार बाधा डाले जाने के बीच मुख्यमंत्री ने बजट चर्चा पर जवाब देते हुए कहा कि लोग सारी चीजें देख रहे हैं और वे आने वाले दिनों में उन्हें सबक सिखायेंगे.

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सदस्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आसन के समीप पहुंच गए. वरिष्ठ भाजपा विधायक के जी बोपैया ने कहा, क्या सरकार मुख्य न्यायाधीश को ऐसा पत्र लिख सकती है? न्यायिक जांच भिन्न विषय है.

सरकार के खिलाफ कांग्रेस सदस्यों के भाजपा सरकार मुर्दाबाद और सीडी सरकार मुर्दाबाद के नारों के बीच कुछ भाजपा विधायक ने इस पुराने दल की नैतिकता पर सवाल उठाया.

पढ़ेंःजरकीहोली के सीडी स्कैंडल को लेकर कर्नाटक विधानसभा में फिर हंगामा

कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री बसावराज बोम्मई ने कांग्रेस पर सदन की कार्यवाही में भाग लेने को इच्छुक अन्य सदस्यों के अधिकारों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस पर सत्ता में रहने के दौरान पूर्व मंत्री एच ए मेती से जुड़े सेक्स स्कैंडल की लीपापोती करने का आरोप लगाया.

शोर शराबे के बीच मुख्यमंत्री के जवाब के बाद अध्यक्ष ने विनियोग विधेयक, पूरक अनुमान, एवं वित्तीय जवाबदेही (संशोधन) विधेयक, 2021 समेत संबंधित वित्त विधेयकों को मतविभाजन के लिए पेश किया और उन्हें पारित कर दिया गया. कर्नाटक सार्वजनिक खरीद पारदर्शिता (संशोधन) विधेयक 2021 को भी विधानसभा ने पारित कर दिया.

बेंगलुरू केंद्रीय जिला कंग्रेस अभियान समिति के महासचिव पुट्टाराजु ने बताया कि रमेश जारकीहोली द्वारा जारी बयान के आधार पर हमने शिकायत दर्ज करायी है. जारकीहोली ने अपने बयान में कहा है कि सीडी में नजर आई युवती के नाम पर विदेश में दो फ्लैट हैं. मामले में 05 करोड़, 20 करोड़ और 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है.

बता दें कि पहले ही जारकीहोली पर एसआईटी की जांच चल रही है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details