बेंगलुरु :सीडी मामले में शामिल युवती ने सदाशिवनगर थाने में पूर्व मंत्री (former minister) रमेश जरकीहोली (Ramesh jarakiholi) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी और जांच को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय से अपील की है.
बेंच ने मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (Special Investigation Team ) और रमेश जरकीहोली को इमरजेंसी नोटिस (emergency notice) जारी किया है. इस मामले की सुनवाई 21 जून को निर्धारित की गई है.
गौरलतब है कि रमेश ने सीडी मामले में 13 मई 2021 को सदाशिवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली और पूछताछ कर . युवती ने अब इस मामले में प्राथमिकी रद्द करने और जांच की मांग की है.
बता दें कि सदाशिवनगर थाने में दोनों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया था. दोनों को सेशन कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी. हालांकि कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के अंदर एसआईटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था.
अब कोर्ट के आदेश के 5वें दिन यानी आखिरी दिन आरोपी जांच का सामना करने अडुगोडी टेक्निकल सेल में आए हैं. दोपहर 12 बजे तक आरोपी एक वकील के साथ एसआईटी जांचकर्ता एसीपी धर्मेंद्र के सामने पेश हुए.