उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में एक पैंथर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर हिरण मगरी थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर हॉस्टल में पैंथर का मूवमेंट देखा गया. इस दौरान हॉस्टल में 10 लड़कियां मौजूद थीं. ऐसे में वन विभाग की टीम ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम शहर के बीचों-बीच स्थित हिरण मगरी सेक्टर चार के एक गर्ल्स हॉस्टल का है. हॉस्टल में 32 कमरें हैं, जिसमें करीब 50 छात्राएं रहती हैं. हालांकि, घटना के दौरान हॉस्टल में केवल 8 से 10 छात्राएं ही मौजूद थीं. शेष सभी कॉलेज गई हुई थीं. वहीं, पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के दौरान हॉस्टल के बाहर सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए थे.