मुंबई : मनसुख हिरेन मौत मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में सचिन वाजे पांच सितारा होटल में जाने के साथ होटल की स्कैनिंग मशीन की तस्वीरें हैं. बैग में पैसे होने का शक है. आगे की जांच चल रही है.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें सचिन वाजे और मनसुख हिरेन एक ही कार में सवार दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज 17 फरवरी का है. इससे पहले मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे ने स्कॉर्पियो में धमकी भरा पत्र रखने की बात कबूल की है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एंटीलिया के पास से विस्फोटक मिलने के मामले में आरोपी निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ बुधवार को गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं भी लगाई हैं. एनआईए ने विशेष एनआईए अदालत को इस मामले में यूएपीए की धाराएं जोड़ने की जानकारी देते हुए बुधवार को अर्जी दाखिल की.
पढ़ें-SC ने तिहाड़ और गृह मंत्रालय से मांगा जवाब- जेलों के भीतर तंबाकू, नशीले पदार्थ कैसे पहुंचते हैं?
सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस में सहायक निरीक्षक वाजे पर यूएपीपीए की धारा 16 और 18 के तहत आरोप लगाए गए हैं. एनआईए ने वाजे की हिरासत खत्म होने से एक दिन पहले यह कदम उठाया है. एजेंसी उस कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले की भी जांच कर रही है.