रुड़कीःउत्तराखंड के रुड़की में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. यह हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर हुआ है. हादसे में ऋषभ के पैर, पीठ और सिर पर चोट आई है. ऋषभ को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें कभी भी दिल्ली रेफर किया जा सकता है.
कार में लगी भीषण आग:ऋषभ पंत की कार का जब हादसा हुआ तो तुरंत उसने आग पकड़ ली. आग इतनी भीषण थी कि वहां आसपास के लोग भी डर गए. देखते ही देखते ऋषभ पंत की कार धू-धूकर जलने लगी. हालांकि, इस दौरान ऋषभ पंत ने हिम्मत से काम लिया. पंत ने कार का शीशा तोड़ा और बाहर कूद गए. ऋषभ पंत की कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.