दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने, दो आरोपी गिरफ्तार - महिला की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली के शालीमारबाग इलाके में एक महिला के साथ मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है. महिला के साथ कुछ पुरुष और महिलाएं लाठी-डंडों से जबरदस्त पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 19 नवम्बर का है.

CCTV footage of brutally assaulting a woman surfaced in delhi
महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2021, 6:31 AM IST

नई दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में महिला के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन से चार बदमाशों ने महिला को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा. पिटाई का यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी से मिला है.

पीड़ित महिला ने स्थानीय विधायक पर मारपीट कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शालीमार क्षेत्र से एक महिला के साथ मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है. महिला के साथ कुछ पुरुष और महिलाएं लाठी-डंडों से जबरदस्त पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 19 नवम्बर का है, लेकिन महिला घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती थीं. आज जैसे ही वे व्हील चेयर से अस्पताल से बाहर आईं तो उन्होंने यह सीसीटीवी फुटेज सबसे पहले अरेंज की जिससे उसको कानूनी मदद मिल सके. अब सीसीटीवी फुटेज के साथ महिला सामने आई है और उसने हमला करवाने का आरोप आम आदमी पार्टी की शालीमार बाग से विधायक वंदना कुमारी पर लगाया है.

महिला को बेरहमी से पीटा, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- स्थापना दिवस पर BSF के जांबाज जवानों को सलाम

पुलिस द्वारा लिखी गई FIR में विधायक का जिक्र जरूर है लेकिन अभी तक उनकी कोई गिरफ्तारी या पूछताछ नहीं होने से महिला नाराज है. इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो कुछ की तलाश जारी है. विधायक वंदना कुमारी ने इस मामले पर बोलने से मना कर दिया और उनका ऑफ कैमरा यही कहना था अपनी पॉपुलरटी के लिए इस तरह के कार्य कुछ लोग करते हैं उनका इस से कोई संबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details