रायपुर/हैदराबाद:सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का तीसरा मैच केरल स्ट्राइकर्स बनाम तेलुगु वॉरियर्स के बीच रायपुर स्टेडियमा में खेला गया. मैच का आकर्षण अखिल अक्किनेनी की शानदार पारी रही. मैन आफ द मैच अखिल ने पहली पारी में 91रन और दूसरी पारी में 63 रन बनाए. उनकी शानदार बैटिंग की बदौलत तेलुगु वॉरियर्स ने केरल स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हरा दिया. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने साउथ इंडस्ट्रीज के जाने-माने फिल्म अभिनेता वेंकटेश भी मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे.
जीत के लिए 170 रनों का मिला था लक्ष्य:पहली पारी में बढ़त की बदौलत तेलुगु वॉरियर्स ने केरला स्ट्राइकर को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया था. आखिरी ओवर में केरल की टीम को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम केवल 5 रन ही जुटा पाई और तेलुगु वॉरियर्स ने मैच 64 रनों से अपने नाम कर लिया.
अखिल ने खेली तूफानी पारी:तेलुगु वॉरियर्स के अखिल अक्किनेनी (30 गेंदों पर 91 रन) और प्रिंस (23 गेंदों में 45 रन) ने तेलुगु वॉरियर्स को पहली पारी में 154/2 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. केरला स्ट्राइकर्स ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में तेलुगु वॉरियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. अखिल और प्रिंस ने तेलुगु वारियर्स को तेज शुरुआत दी. पहली पारी में 91 ने और दूसरी पारी में 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 63 रन बनाने वाले कप्तान अखिल अक्किनेनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अखिल अक्किनेनी के सिक्सर्स ने लोगों का दिल जीत लिया.
पावर प्ले में अखिल ने बटोरे खूब रन:सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में तेलुगु वारियर्स ने धमाकेदार शुरुआत की है. पावर प्ले में टीम के कप्तान अखिल ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने 12 बाल में 25 रन जड़े. 3 ओवर के पावर प्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाए हैं.