दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CCL 2023 : सीसीएल के तीसरे मैच में तेलुगु वॉरियर्स ने केरल स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हराया

Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर फिल्मी सितारों से सजी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग चल रही है. रविवार का दिन होने के चलते पसंदीदा फिल्मी सितारों को नजदीक से देखने के लिए रायपुरवासी उमड़ पड़े. पहला मैच केरल स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच खेला गया.

man of the match akhil akkineni
मैन आफ द मैच अखिल अक्किनेनी

By

Published : Feb 19, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 8:06 PM IST

रायपुर/हैदराबाद:सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का तीसरा मैच केरल स्ट्राइकर्स बनाम तेलुगु वॉरियर्स के बीच रायपुर स्टेडियमा में खेला गया. मैच का आकर्षण अखिल अक्किनेनी की शानदार पारी रही. मैन आफ द मैच अखिल ने पहली पारी में 91रन और दूसरी पारी में 63 रन बनाए. उनकी शानदार बैटिंग की बदौलत तेलुगु वॉरियर्स ने केरल स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हरा दिया. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने साउथ इंडस्ट्रीज के जाने-माने फिल्म अभिनेता वेंकटेश भी मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे.

जीत के लिए 170 रनों का मिला था लक्ष्य:पहली पारी में बढ़त की बदौलत तेलुगु वॉरियर्स ने केरला स्ट्राइकर को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया था. आखिरी ओवर में केरल की टीम को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम केवल 5 रन ही जुटा पाई और तेलुगु वॉरियर्स ने मैच 64 रनों से अपने नाम कर लिया.

अखिल ने खेली तूफानी पारी:तेलुगु वॉरियर्स के अखिल अक्किनेनी (30 गेंदों पर 91 रन) और प्रिंस (23 गेंदों में 45 रन) ने तेलुगु वॉरियर्स को पहली पारी में 154/2 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. केरला स्ट्राइकर्स ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में तेलुगु वॉरियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. अखिल और प्रिंस ने तेलुगु वारियर्स को तेज शुरुआत दी. पहली पारी में 91 ने और दूसरी पारी में 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 63 रन बनाने वाले कप्तान अखिल अक्किनेनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अखिल अक्किनेनी के सिक्सर्स ने लोगों का दिल जीत लिया.

पावर प्ले में अखिल ने बटोरे खूब रन:सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में तेलुगु वारियर्स ने धमाकेदार शुरुआत की है. पावर प्ले में टीम के कप्तान अखिल ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने 12 बाल में 25 रन जड़े. 3 ओवर के पावर प्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाए हैं.

तेलुगु वॉरियर्स की टीम पर नजर : अखिल अक्किनेनी(c), सचिन जोशी, अश्विन बाबू, धरम, आदर्श, नंदा किशोर, निखिल, रघु, सम्राट, तारक रत्न, तरुण, विश्व, प्रिंस, सुशांत, कय्यूम और हरीश.

केरल स्ट्राइकर्स की टीम में कौन कौन है शामिल: कुंचाको बोबन, आसिफ अली, राजीव पिल्लई, उन्नी मुकुंदन (c), अर्जुन नंदकुमार, इंद्रजीत सुकुमारन, सिद्धार्थ मेनन, मणिकुट्टन, विजय येसुदास, शफीक रहमान, विवेक गोपन, साजू कुरुप, विनू मोहन, निखिल के मेनन, प्रजोद कलाभवन, एंटनी पेपे , जीन पॉल लाल, संजू शिवराम, सिजू विल्सन और प्रशांत अलेक्जेंडर.

केरल स्ट्राइकर्स की टीम ने मैच से पहले इंस्टाग्राम पर दिखाया जोश:सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर केरला की टीम ने अपना जोश दिखाया. पूरी टीम ने मैच से पहले फोटो सेशन कर जीत का दावा किया था. लेकिन मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा

दिवंगत नंदमुरी तारक रत्न को श्रद्धांजलि देती टीमें: मैच से पहले तेलुगु वॉरियर्स और केरला स्ट्राइकर्स की टीम ने तेलुगु सिनेमा के स्टार नंदमुरी तारक रत्न को श्रद्धांजलि दी. नंदमुरी तारक रत्न का शनिवार को निधन हो गया.

Last Updated : Feb 19, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details