बेंगलुरु (कर्नाटक):सैंडलवुड ड्रग माफिया पर नकेल कसने के बाद अब सीसीबी, एनसीबी और बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग फ्री सिटी बनाने के लिए हाई-फाई ड्रग डीलर्स के खिलाफ जंग छेड़ दी है.
सीसीबी ने शुरू की बेंगलुरु में ड्रग तस्करों की धरपकड़ - सीसीबी एनसीबी और बेंगलुरु पुलिस
सीसीबी, एनसीबी और बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग फ्री सिटी बनाने के लिए हाई-फाई ड्रग डीलर्स के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है. इसमें टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
![सीसीबी ने शुरू की बेंगलुरु में ड्रग तस्करों की धरपकड़ Bengaluru](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9402018-thumbnail-3x2-hifi-drug-scam.jpg)
बेंगलुरु में ड्रग तस्करों की धरपकड़
सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 10 दिनों के ऑपरेशन के बाद हाई-फाई ड्रग डीलिंग का भंडाफोड़ किया है.
सीसीबी पुलिस ने शहर के ऐसे ड्रग पेडलर्स और उपभोक्ताओं पर नकेल कसी है, जो विभिन्न प्रकार के ड्रग्स के आयात में शामिल थे. इनमें सार्थक आर्य, नितिन, कार्तिक गौड़ा, जुमानमन, मोहम्मद अली, अमल बैजू, फीनिक्स शोण, पलांडू, सनी अभियुक्त हैं.