दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अवैध रूप से भारत पहुंचे पांच बांग्लादेशी, बेंगलुरु में पकड़े गए - illegal Bangladeshi immigrants in Bengaluru

बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने पांच अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है. इसको लेकर गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि एक बहुत बड़ा नेटवर्क अवैध अप्रवासियों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

design photo etv bharat
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 26, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 8:57 PM IST

बेंगलुरु : सिटी क्राइम ब्रांच (CCB) ने पांच बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है, जो अवैध तरीके से बेंगलुरु में रहने आए थे. इस संबंध में सीसीबी के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा, हमने दो महिलाओं समेत 5 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. वे कल बांग्लादेश से (अवैध रूप से) ट्रेन से व्हाइट फील्ड रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास वीजा नहीं है. उचित सूचना पर पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन में हिरासत में ले लिया. हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस तरह के मामलों का पर्दाफाश करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा ने अन्य एजेंसियों की मदद से यहां कडुगोडी इलाके में बांग्लादेशियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, शहर में अवैध रूप से रहने के लिए बेंगलुरु आए पांच बांग्लादेशी प्रवासियों को सीसीबी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि अवैध प्रवास देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. राज्य सरकार इसे गंभीर मुद्दे के रूप में लेती है. गृह मंत्री आरागा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की.

मंत्री ने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कॉफी एस्टेट में और भवन निर्माण श्रमिकों के रूप में काम करने की खबरें हैं. उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य उन ताकतों को खत्म करना है जो उन्हें ला रही हैं. इसलिए हमारी पुलिस स्रोत की पहचान के लिए जांच कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमने सभी पुलिस थानों को अवैध प्रवासियों की सूची बनाने और उन्हें हिरासत में लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, वे कैसे आए? उन्हें यहां कौन लाया? इसकी जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा, बहुत जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा और हम यह जानकारी निकालने की कोशिश करेंगे कि वे कितने अवैध प्रवासियों को लाए हैं और उन्हें कहां रखा गया है. फिर उन्हें हिरासत केंद्र में लाया जाएगा, जहां से उन्हें निर्वासित किया जाएगा.

पढ़ें :-भारतीय क्षेत्र में गलती से प्रवेश करनेवाले दो बांग्लादेशी पर्यटक वापस भेजे गए : बीएसएफ

गृह मंत्री आरागा ने बताया कि अवैध अप्रवासियों के पास आधार कार्ड और राशन कार्ड हैं. वे गरीब लोगों को दी जाने वाली सुविधाएं ले रहे हैं. एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जो अवैध अप्रवासियों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा रहा है. यह नेटवर्क असम में है, कर्नाटक में नहीं. हम ऐसी ताकतों का दमन करेंगे.

Last Updated : Nov 26, 2021, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details