बेंगलुरु : सिटी क्राइम ब्रांच (CCB) ने पांच बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है, जो अवैध तरीके से बेंगलुरु में रहने आए थे. इस संबंध में सीसीबी के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा, हमने दो महिलाओं समेत 5 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. वे कल बांग्लादेश से (अवैध रूप से) ट्रेन से व्हाइट फील्ड रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास वीजा नहीं है. उचित सूचना पर पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन में हिरासत में ले लिया. हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस तरह के मामलों का पर्दाफाश करने की दिशा में काम कर रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा ने अन्य एजेंसियों की मदद से यहां कडुगोडी इलाके में बांग्लादेशियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, शहर में अवैध रूप से रहने के लिए बेंगलुरु आए पांच बांग्लादेशी प्रवासियों को सीसीबी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि अवैध प्रवास देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. राज्य सरकार इसे गंभीर मुद्दे के रूप में लेती है. गृह मंत्री आरागा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की.