नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए आज डेट शीट घोषित करेगा. Covid19 संक्रमण की वजह से इस साल दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके तहत पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की जा रही है. वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी. CBSE द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि नवंबर-दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. वहीं मार्च-अप्रैल माह में जो परीक्षा आयोजित की जाएगी, वह कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करेगा.
माइनर और मेजर सब्जेक्ट का एग्जाम किस तरह होगा?
CBSE द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि टर्म वन की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी. वहीं सर्दियों को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे की बजाए 11:30 बजे से शुरू होगी. परीक्षा के लिए छात्रों को 90 मिनट का समय मिलेगा. इसके अलावा रीडिंग टाइम को भी बढ़ा दिया गया है, अब 15 मिनट की जगह छात्रों को 20 मिनट पढ़ने का समय मिलेगा. साथ ही कहा है कि children with special need को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
पैटर्न में क्या बदलाव हुआ है?
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि टर्म 1 की परीक्षा पूरी होने के बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. इसके अलावा टर्म 1 की परीक्षा में किसी भी छात्र को पास, रिपीट या कंपार्टमेंट नहीं दिया जाएगा. फाइनल रिजल्ट 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों का टर्म वन और टर्म टू की परीक्षा पूरा होने के बाद जारी किया जाएगा. वहीं सीबीएसई ने स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा टर्म वन की परीक्षा खत्म होने से पहले कर लेने का निर्देश दिया है. CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट 18 अक्टूबर को घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 की परिस्थिति देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही है. जिसमें पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी.