नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी. CBSE ने इस दौरान बड़ा फैसला लेते हुए कोविड-19 में जिन छात्रों ने अभिभावकों को खो दिया, उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा की है.
CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि जिन छात्रों ने कोविड-19 की वजह से अभिभावकों को खो दिया है. ऐसे छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट की सूची जमा करते समय स्कूल को ऐसे छात्रों की जांच कर बताना होगा.