दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE : नवंबर-दिसंबर में होगी 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म 1 परीक्षा - सीबीएसई

CBSE नए परीक्षा पैटर्न के तहत टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित करने के लिए तैयार है. सीबीएसई ने इसके लिए संशोधित पाठ्यक्रम और सैंपल पेपर जारी किए हैं.

CBSE
CBSE

By

Published : Sep 19, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 11:39 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नए परीक्षा पैटर्न के तहत टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित करेगा. सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए संशोधित पाठ्यक्रम और सैंपल पेपर जारी किए हैं.

सीबीएसई पहली बार, 2021-22 बैच के कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. टर्म 1 परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि टर्म 2 परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 के बीच आयोजित होगी.

सीबीएसई ने दो भागों- टर्म 1 और टर्म 2 में परीक्षाएं कराने का फैसला किया है. सीबीएसई के अनुसार, छात्रों का फाइनल स्‍कोर दोनों टर्म की परीक्षा में परफॉर्मेस के आधार पर तय होगा.

नए नियम के तहत, टर्म 1 परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी, जिसमें केस-आधारित और अभिकथन-तर्क प्रकार के MCQs होंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और यह पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत को कवर करेगी. जबकि टर्म 2 परीक्षा सब्‍जेक्टिव होगी और उसमें प्रैक्टिकल्‍स भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- CBSE CTET : आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू, कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in से संशोधित पाठ्यक्रम 2021-22 डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा के संशोधित पाठ्यक्रम में उन अध्यायों की सूची है, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे.

बता दें, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल ई-परीक्षा पोर्टल cbse.gov.in के माध्यम से दो टर्म में होने वाली बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए छात्रों का एलओसी जमा कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 19, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details