दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीएसई ने जारी की दसवीं क्लास की मार्किंग स्कीम

सीबीएसई ने दसवीं क्लास की मार्किंग पॉलिसी जारी कर दी है. साथ ही सभी स्कूलों को 11 जून तक इंटरनल असेसमेंट के अंक अपलोड कर देने के निर्देश भी दिए हैं.

सीबीएसई ने जारी की दसवीं क्लास की मार्किंग स्कीम
सीबीएसई ने जारी की दसवीं क्लास की मार्किंग स्कीम

By

Published : May 1, 2021, 9:28 PM IST

Updated : May 1, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली :केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर रद्द की गईं 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिये शनिवार को अंक निर्धारण नीति की घोषणा की.

नीति के अनुसार प्रत्येक विषय में हर साल की तरह 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन जबकि 80 प्रतिशत अंक पूरे वर्ष के दौरान हुईं विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर दिये जाएंगे.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, 'स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा प्रदान किये गए अंक 10वीं की पिछली बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन के अनुरूप हों. स्कूलों को परिणामों को अंतिम रूप देने के लिये प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में आठ सदस्यीय समिति गठित करनी होगी. '

उन्होंने कहा, 'मूल्यांकन में पक्षपातपूर्ण और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने में संलिप्त स्कूलों पर जुर्माना लगाया जाएगा या फिर उनकी संबद्धता रद्द कर दी जाएगी.'

ये भी पढ़ें :कार्यकर्ताओं को तय करना है पार्टी का नेतृत्व कौन करे : राहुल गांधी

Last Updated : May 1, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details