दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान किया - 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी जबकि बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक होंगी. CBSE, 10th and 12th board exams

CBSE
सीबीएसई

By PTI

Published : Dec 12, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी.

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, 'परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो. बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है.' उन्होंने कहा कि व्यापक संख्या में विषय होने के चलते परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि दो अलग-अलग विषय चुनने वाले छात्रों की परीक्षा एक ही दिन नहीं पड़े.

पंद्रह फरवरी को 10वीं कक्षा के लिए पांच विषयों - पेंटिंग, राई, गुरुंग, तमांग और शेरपा की परीक्षा होगी.इसी तरह, 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा के पहले दिन चार विषयों - उद्यमिता, कोकबोरोक, पूंजी बाजार परिचालन और शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक परीक्षा होगी.

इससे पहले बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई समग्र डिवीजन (श्रेणी) या डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) नहीं दी जाएगी. अधिकारी ने कहा कि बोर्ड प्रत्येक विषय में अंक देने की प्रक्रिया जारी रखेगा और उच्च शिक्षण संस्थान या संबंधित रोजगार प्रदाता चाहें तो कुल प्राप्तांक निकाल सकते हैं. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा, 'कोई समग्र श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे. यदि किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है.'

ये भी पढ़ें - दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में श्रेणी, विशेष योग्यता नहीं देगा सीबीएसई

Last Updated : Dec 12, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details