नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सीबीएसई परीक्षा का शेड्यूल दो फरवरी को जारी किया जाएगा. निशंक ने गुरुवार को कहा कि 10वीं और 12वीं के एग्जाम शेड्यूल की घोषणा दो फरवरी को की जाएगी.
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई सहोदय स्कूल अध्यक्षों और सचिवों के साथ नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा की विस्तृत डेट शीट 2 फरवरी को जारी की जाएगी.
इससे पहले विगत 31 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की थी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी.