नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education - CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की. लेकिन कम से कम 65,000 छात्रों को अब भी अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार है.
इस वर्ष देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी भयावह लहर के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. परिणाम बोर्ड की वैकल्पिक आकलन नीति के आधार पर निकाले गए हैं.
कक्षा 12वीं के परिणाम में कक्षा दस और 11वीं के अंक और कक्षा 12में हुए आंतरिक मूल्यांकन को ध्यान में रखा गया है.
परीक्षाओं के नियंत्रक संयम भरद्वाज ने कहा, कम से कम 1,060 नए स्कूलों के परिणाम तैयार किए जाने की प्रक्रिया में हैं,क्योंकि कोई संदर्भित वर्ष नहीं था. इसलिए बोर्ड ऐसे उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रख रहा है और उनके परिणाम पांच अगस्त तक घोषित कर दिए जाऐंगे.'