दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE 12वीं कक्षा : 65,000 छात्रों के परीक्षा परिणामों की घोषणा पांच अगस्त तक - cbse class 12 pending results

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की. लेकिन कम से कम 65,000 छात्रों को अब भी अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार है. पढ़ें पूरी खबर...

CBSE
CBSE

By

Published : Jul 30, 2021, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education - CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की. लेकिन कम से कम 65,000 छात्रों को अब भी अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार है.

इस वर्ष देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी भयावह लहर के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. परिणाम बोर्ड की वैकल्पिक आकलन नीति के आधार पर निकाले गए हैं.

कक्षा 12वीं के परिणाम में कक्षा दस और 11वीं के अंक और कक्षा 12में हुए आंतरिक मूल्यांकन को ध्यान में रखा गया है.

परीक्षाओं के नियंत्रक संयम भरद्वाज ने कहा, कम से कम 1,060 नए स्कूलों के परिणाम तैयार किए जाने की प्रक्रिया में हैं,क्योंकि कोई संदर्भित वर्ष नहीं था. इसलिए बोर्ड ऐसे उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रख रहा है और उनके परिणाम पांच अगस्त तक घोषित कर दिए जाऐंगे.'

आज घोषित परिणामों में ऐसे छात्रों को परिणाम बाद में की श्रेणी में रखा गया है.

इस वर्ष 99.37 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए. इसके अलावा 6149 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं.

पढ़ें :CBSE 12th Result: 70 हजार से अधिक छात्रों का 95 फीसदी अंक

भारद्वाज ने कहा, सीबीएसई छात्रों के लिए संयुक्त अंकपत्र सह प्रमाणपत्र बाद में जारी करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details