नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) 12वीं क्लास की आज समाज शास्त्र (Sociology) विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं इस परीक्षा में एक प्रश्न को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जिसके बाद CBSE को सफाई देते हुए ट्वीट करना पड़ा और कहा कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार को 12वीं क्लास की समाज शास्त्र(Sociology) विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्रश्न नंबर 23 में पूछा गया कि गुजरात में साल 2002 में एंटी मुस्लिम वायलेंस किस सरकार के शासनकाल में हुआ था. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीबीएसई द्वारा ट्विट करते हुए कहा गया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.