दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीएसई : अकाउंट के पेपर में छह नंबर ग्रेस मिलने का मैसेज वायरल, बोर्ड ने बताया गलत - CBSE official website

सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board ) की 10वीं और 12वीं क्लास की पहले टर्म के परीक्षा का सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल (message viral ) हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि 12वीं क्लास अकाउंट के पेपर में गलती होने की वजह से छात्रों को लगभग छह नंबर ग्रेस में मिलेंगे. सीबीएसई ने इस वायरल मैसेज को गलत बताया है.

अकाउंट पेपर में छह नंबर की ग्रेस मिलने का वायरल मैसेज फर्जी : सीबीएसई बोर्ड
अकाउंट पेपर में छह नंबर की ग्रेस मिलने का वायरल मैसेज फर्जी : सीबीएसई बोर्ड

By

Published : Dec 14, 2021, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) 10वीं और 12वीं क्लास की पहले टर्म परीक्षा चल रही है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल(A message viral on social media ) हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि 12वीं क्लास अकाउंट के पेपर में गलती होने की वजह से छात्रों को लगभग 6 नंबर ग्रेस से मिलेंगे. इस संबंध में सीबीएसई के द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से गलत है.

बता दें कि सीबीएसई 12वीं क्लास अकाउंट्स विषय की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. वहीं, सीबीएसई बोर्ड के यह संज्ञान में यह बात आई है कि एक ऑडियो मैसेज जिससे परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज का बताया जा रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि 12वीं क्लास अकाउंट्स टर्म 1 परीक्षा में गलती होने की वजह से छात्रों को लगभग 6 ग्रेस अंक मिलेंगे. वायरल हो रहे इस मैसेज को बोर्ड ने पूर्णता गलत बताया है. साथ ही कहा कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की इस संबंध में किसी भी रिपोर्टर से बात नहीं हुई है ना ही सीबीएसई की ओर से इस तरह का कोई निर्णय लिया गया है. इस दौरान सीबीएसई ने सभी को सलाह दी है कि वह वायरल हो रही किसी भी मैसेज पर भरोसा ना करें किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट(CBSE official website ) को देखें.

ये भी पढ़ें-जेएनयू इंट्रेस के इंटरव्यू में भेदभाव के आरोप, संसद में उठी आवाज

बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड ने इस वर्ष दो बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. इसी के तहत फिलहाल पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मार्च - अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details