नई दिल्लीःकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं क्लास की पहले टर्म परीक्षा (cbse first term exam) चल रही है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल (cbse exam viral video) हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि 12वीं क्लास अकाउंट के पेपर में गलती होने की वजह से छात्रों को लगभग छह नंबर ग्रेस में मिलेंगे. इस संबंध में सीबीएसई द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया. इसमें कहा गया कि वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से गलत है.
सीबीएसई 12वीं क्लास अकाउंट्स विषय (cbse account subject exam) की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. वहीं, सीबीएसई के संज्ञान में यह बात आई है कि एक ऑडियो मैसेज, जिसे परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज का बताया जा रहा है. ऑडियो मैसेज में कहा जा रहा है कि 12वीं क्लास अकाउंट्स टर्म 1 परीक्षा में गलती होने की वजह से छात्रों को लगभग 6 ग्रेस अंक मिलेंगे. वायरल हो रहे इस मैसेज को बोर्ड ने गलत बताया है. साथ ही कहा कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की इस संबंध में किसी भी रिपोर्टर से बात नहीं हुई है और न ही सीबीएसई की ओर से इस तरह का कोई निर्णय लिया गया है. इस दौरान सीबीएसई ने सभी को सलाह दी है कि वह वायरल हो रही किसी भी मैसेज पर भरोसा नहीं करें. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट को देखें.
ये भी पढ़ेंः सोनिया गांधी के विरोध के बाद सीबीएसई ने हटाया विवादित सवाल, छात्रों को मिलेंगे पूरे अंक