दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE: दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित - टाली गईं CBSE की परीक्षाएं

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किया गया है.

Class 10 and 12th cbse board exams cancelled
टाली गईं CBSE की परीक्षाएं

By

Published : Apr 14, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 5:49 PM IST

नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने देशभर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई.

बता दें, कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. पीएम मोदी संग बैठक खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षाओं के बारे में घोषणा की.

12वीं क्लास के लिए ये है फैसला

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. अगर परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा

10वीं के लिए यह फैसला

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है.

पढ़ें:सीबीएसई: परीक्षा रद्द करने की उठ रही मांग, जानें कैसा है CBSE का इतिहास

केजरीवाल कर चुके हैं मांग

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि लगभग छह लाख छात्र और लगभग एक लाख शिक्षक होंगे, जो परीक्षा केंद्रों पर आएंगे और इसके साथ ही ये केंद्र नए कोविड-19 हॉटस्पॉट में बदल सकते हैं. दिल्ली में महामारी की यह दूसरी लहर बहुत गंभीर है और इसका असर युवाओं और बच्चों पर भी पड़ रहा है. मैं सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के लिए केंद्र से अनुरोध करूंगा.

पढ़ें:CBSE बोर्ड एग्जाम को लेकर पीएम मोदी की बैठक खत्म हुई

30 मई के बाद होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं: मंत्री

वहीं, मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार रोजाना नए-नए फैसले ले रही है, संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को 30 मई के बाद कराने का निर्णय लिया है, स्कूल शिक्षा मंत्री व शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 मई के बाद होगी, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details