नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही सीबीएसई दसवीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट की घोषणा करने करने जा रही है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से 11 मई को रिजल्ट करने वाली नोटिस फेक बतायी गयी है. हालांकि, बीते रूझान बताते हैं कि एक या दो दिन में बोर्ड की तरफ से परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. दसवीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी होगी.
सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट की तारीख का ऐलान सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट पर शाम तक किया जा सकता है. छात्रों को सलाह है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों या वायरल मैसेज पर भरोसा न करें तथा पूरे तथ्य के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें. जैसे ही परिणाम की घोषणा होती है, छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर स्कोर का पता लगा सकते हैं. बोर्ड की तरफ से सभी पंजीकृत विद्यालयों को जरूरी नोटिस जारी किया है. नोटिस में स्कूलों को निर्देश है कि छात्रों के साथ डिजिलॉकर अकाउंट के लिए छह अंकों का सुरक्षा पिन नंबर साझा किया जाएगा. इस सुरक्षा पिन के माध्यम से दसवीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी डिजिलॉकर पर अपनी मार्कशीट देख सकेंगे.