दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE Board 10th 12th Result 2023: 10वीं व 12वीं बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी, सीबीएसई ने दिया जरूरी नोटिस - सीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम 2023 लाइव

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी किया जाएगा. लेकिन उससे पहले सीबीएसई की तरफ से जरूरी नोटिस जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 12:39 PM IST

Updated : May 11, 2023, 5:00 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही सीबीएसई दसवीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट की घोषणा करने करने जा रही है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से 11 मई को रिजल्ट करने वाली नोटिस फेक बतायी गयी है. हालांकि, बीते रूझान बताते हैं कि एक या दो दिन में बोर्ड की तरफ से परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. दसवीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी होगी.

सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट की तारीख का ऐलान सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट पर शाम तक किया जा सकता है. छात्रों को सलाह है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों या वायरल मैसेज पर भरोसा न करें तथा पूरे तथ्य के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें. जैसे ही परिणाम की घोषणा होती है, छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर स्कोर का पता लगा सकते हैं. बोर्ड की तरफ से सभी पंजीकृत विद्यालयों को जरूरी नोटिस जारी किया है. नोटिस में स्कूलों को निर्देश है कि छात्रों के साथ डिजिलॉकर अकाउंट के लिए छह अंकों का सुरक्षा पिन नंबर साझा किया जाएगा. इस सुरक्षा पिन के माध्यम से दसवीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी डिजिलॉकर पर अपनी मार्कशीट देख सकेंगे.

रिजल्ट चेक करने का तरीका इस प्रकार है :-

स्टेप 1- बोर्ड परिणाम घोषित होने के बाद छात्र सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर 'CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- क्लिक करने पर लॉग इन पेज खुलेगा, जहां छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालें.
स्टेप 4- उपरोक्त डिटेल्स डालते ही छात्र का बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5- छात्र यहां से अपने स्कोर की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि देशभर में 15 फरवरी से 21 मार्च तक 10वीं की परीक्षा और 20 फरवरी से पांच अप्रैल तक 12वीं की परीक्षा हुई थीं. देशभर में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7,250 केंद्रों में हुई थी. दुनियाभर के 26 देशों में सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. इन परीक्षाओं में 38 लाख 83 हजार 710 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 10वीं की परीक्षा में 21,86,940 परीक्षार्थी और 12वीं की परीक्षा में 16,96,770 परीक्षार्थी थे.

Last Updated : May 11, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details