दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE ने लिया अब ये बड़ा फैसला, स्कूलों में होगा सरप्राइज इंस्पेक्शन - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्षेत्रीय निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम तैयार करने वाले स्कूलों का दौरा करें और अपने काम का सत्यापन या निरीक्षण करें. सीबीएससी ने यह भी निर्देश दिया कि वे बिना किसी सूचना के स्कूलों का अचानक निरीक्षण करें.

CBSE
CBSE

By

Published : Jul 6, 2021, 6:32 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 2022 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने कहा है कि अकादमिक सत्र को 50 -50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के अनुसार दो भागों में विभाजित किया जाएगा.

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्षेत्रीय निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम तैयार करने वाले स्कूलों का दौरा करें और अपने काम का सत्यापन या निरीक्षण करें. सीबीएससी ने यह भी निर्देश दिया कि वे बिना किसी सूचना के स्कूलों का अचानक निरीक्षण करें.

अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जारी टेबुलेशन पॉलिसी का पालन प्रभावी ढंग से स्कूलों द्वारा हो रहा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण (sudden inspection) किया जाएगा, इस मामले में स्कूलों को पहले से जानकारी नहीं दी जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर बोर्ड ने कहा है कि पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर में जबकि दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी. सीबीएसई ने कहा है कि 2021-22 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रमों को युक्तिसंगत बनाया जाएगा, जुलाई के अंत तक इसे अधिसूचित भी किया जाएगा.

2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए स्पेशल स्कीम

2021 में कोरोना की दूसरी लहर के कारण सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं. इसलिए 2022 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने अभी से ही तैयारी कर ली है. सीबीएसई के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर (Covid 3rd Wave) की आशंका के मद्देनजर 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए स्पेशल स्कीम (CBSE Special Scheme 2021-22) तैयार की गई है. इसके तहत क्लास 10 और 12 को दो टर्म में बांटा गया है. दोनों टर्म्स के अंतमें एग्जाम्स लिए जाएंगे. दोनों में सिलेबस (CBSE Syllabus 2021) भी अलग-अलग होंगे.

सीबीएसई के निदेशक (शिक्षण) जोसेफ इमैनुएल ने कहा, 'शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत तरीके से दो टर्म में बांटा जाएगा, इसके लिए विषयों के विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी.' उन्होंने कहा, 'पाठ्य्रकम को दो हिस्सों में बांटे जाने के आधार पर प्रत्येक टर्म के अंत में बोर्ड परीक्षाएं कराएगा. शिक्षण सत्र के अंत में बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने की संभावनाओं को बढ़ाने के लक्ष्य से ऐसा किया गया है.' बोर्ड परीक्षा 2021-22 के पाठ्यक्रम को जुलाई 2021 में अधिसूचित अंतिम शिक्षण सत्र के लिहाज से युक्तिसंगत बनाया जाएगा.

पढ़ेंःसीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित, जानिए क्या होंगे बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details