नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने दसवीं क्लास के पहले टर्म की परीक्षा का परिणाम (high school result of first term) जारी कर दिया है. पहले टर्म की परीक्षा का परिणाम स्कूलों को भेज दिए गए हैं. बोर्ड ने बताया कि स्कूलों को थ्योरी की परीक्षा के अंक बता दिये गये हैं. स्कूलों के पास इंटरनल और प्रैक्टिकल अंक पहले से ही उपलब्ध हैं.
12वीं क्लास के छात्रों को भी परीक्षा परिणाम का इंतजार है. वहीं, बोर्ड ने कहा कि जल्द ही 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा. साथ ही कहा कि परीक्षा परिणाम और अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वह CBSE की आधिकारिक वेबसाइट को निरंतर देखते रहें.