दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE ने हाईस्कूल के पहले टर्म का रिजल्ट जारी किया - high school result of first term

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं क्लास के पहले टर्म की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 12वीं क्लास के छात्रों को भी परीक्षा परिणाम का इंतजार है. वहीं बोर्ड ने कहा है कि जल्द ही 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा.

हाईस्कूल के पहले टर्म का रिजल्ट जारी
हाईस्कूल के पहले टर्म का रिजल्ट जारी

By

Published : Mar 12, 2022, 11:52 AM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने दसवीं क्लास के पहले टर्म की परीक्षा का परिणाम (high school result of first term) जारी कर दिया है. पहले टर्म की परीक्षा का परिणाम स्कूलों को भेज दिए गए हैं. बोर्ड ने बताया कि स्कूलों को थ्योरी की परीक्षा के अंक बता दिये गये हैं. स्कूलों के पास इंटरनल और प्रैक्टिकल अंक पहले से ही उपलब्ध हैं.

12वीं क्लास के छात्रों को भी परीक्षा परिणाम का इंतजार है. वहीं, बोर्ड ने कहा कि जल्द ही 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा. साथ ही कहा कि परीक्षा परिणाम और अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वह CBSE की आधिकारिक वेबसाइट को निरंतर देखते रहें.

पढ़ें:CBSE : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से होगी शुरू, जारी हुई डेट शीट

बता दें कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही है. इसके तहत नवंबर-दिसंबर में पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं अब दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर डेटशीट भी जारी कर दी गई है. जारी की गई डेट शीट के मुताबिक, 26 अप्रैल से दूसरे टर्म की परीक्षा शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details