दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनियाभर में 600 से ज्यादा योग गुरु तैयार करने वाली पद्मश्री नानम्मल CBSE पाठ्यक्रम में शामिल - Yoga Paati

तमिलनाडु की नानम्मल को सीबीएससी (CBSE) के पाठ्यक्रम में जगह मिली है. 11वीं में पढ़ाई जाने वाली शारीरिक शिक्षा में उनके बारे जानकारी दी जाएगी. जानिए योग नानी के नाम से मशहूर नानम्मल के बारे में.

पद्मश्री नानम्मल
पद्मश्री नानम्मल

By

Published : Sep 30, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 4:12 PM IST

चेन्नई :कोयंबटूर की पद्मश्री नानम्मल (Nanammal) को 'योग पाटी' (अर्थात् योग नानी) के रूप में जाना जाता है. उन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 11वीं की शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में जगह दी है. यानी वयोवृद्ध योग शिक्षक के बारे में जानकारी सीबीएससी के पाठ्यक्रम में शामिल करके मान्यता दी है.

नानम्मल का जन्म 1920 को कोयंबटूर के पास एक छोटे से गांव में हुआ था. नानम्मल ने 10 साल की उम्र से ही योग का अभ्यास करना शुरू कर दिया था. 99 साल की उम्र में अंतिम सांस तक वे योग की कला में सक्रिय रहीं. अपने 45 साल के करियर में नानम्मल ने 10 लाख से अधिक छात्रों को योग शिक्षा दी.

योग नानी के बारे में सीबीएससी में पाठ्यक्रम

वह भारत की सबसे उम्रदराज योग शिक्षिका थीं. उनके 600 से अधिक छात्र दुनिया भर में योग प्रशिक्षक के रूप में उभरे. नानम्मल को 2016 में नारी शक्ति पुरस्कार और 2018 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था. 2019 में 99 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

CBSE के पाठ्यक्रम में शामिल

नानम्मल के बेटे बालकृष्णन सीबीएसई के इस कदम से काफी खुश हैं. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह तमिलनाडु के लिए बहुत गर्व की बात है. यह भारत भर के सभी छात्रों के लिए योग के बारे में जानने का एक शानदार अवसर होगा.

पढ़ें- बुजुर्ग योग से बेहतर करें पाचन और पाएं कमर दर्द में राहत

बालकृष्णन का कहना है कि 'मेरी मां 99 वर्ष की आयु तक स्वस्थ्य रहीं. उनकी फिटनेस का कारण शीर्षासन है जिसे योगासनों का राजा कहा जाता है.' उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक में भी उन्होंने कई देशों की यात्रा की और योग सिखाया.

Last Updated : Sep 30, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details