दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE Results 2022: 10वीं और 12वीं टर्म 2 के रिजल्ट इस दिन जारी होंगे - सीबीएसई रिजल्ट तिथि 2022

सीबीएसई के छात्रों के लिए 10वीं और 12वीं के टर्म-2 परीक्षा परिणाम की घोषणा जल्द की जाएगी. सूत्रों के अनुसार सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.

2022-CBSE 10th, 12th Results 2022
2022 CBSE 10वीं, 12वीं के परिणाम कब ? टर्म 2 परिणाम तिथि के बारे में जानें

By

Published : Jun 20, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 12:31 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस महीने क्लास 10 टर्म 2 एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है जबकि 12 वीं का परिणाम जुलाई 2022 के दूसरे सप्ताह तक घोषित करने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार कक्षा 10 का परिणाम जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह तक घोषित किया जाएगा जबकि छात्र अगले महीने 12वीं के परिणाम उम्मीद कर सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. रिजल्ट को लेकर तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम जारी होने के बाद इसे आप वेबसाइट- cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई क्लास 10 और 12 वीं के रिजल्ट और इससे जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. फिर आप रिजल्ट, मार्कशीट, पासिंग मार्क्स और अन्य लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

2022 सीबीएसई 10 वीं, 12 वीं के परिणाम, स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें:आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं, कक्षा 10, 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करें. क्लास 10 और 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. 10वीं, 12वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, महिलाएं भी बनेंगी 'अग्निवीर'

गौरतलब है कि 26 अप्रैल 2022 से 15 जून तक आयोजित सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा के लिए 35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. कुल 21 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा दी, जबकि 14 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए. कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jun 20, 2022, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details