नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस महीने क्लास 10 टर्म 2 एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है जबकि 12 वीं का परिणाम जुलाई 2022 के दूसरे सप्ताह तक घोषित करने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार कक्षा 10 का परिणाम जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह तक घोषित किया जाएगा जबकि छात्र अगले महीने 12वीं के परिणाम उम्मीद कर सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. रिजल्ट को लेकर तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम जारी होने के बाद इसे आप वेबसाइट- cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई क्लास 10 और 12 वीं के रिजल्ट और इससे जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. फिर आप रिजल्ट, मार्कशीट, पासिंग मार्क्स और अन्य लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.