नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर की इमेज एक तेज तर्रार, निडर और इमानदार अधिकारी की है. आईपीएस मनोज शशिधर गुजरात कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जनवरी 2020 में ही उन्हें सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया था. मनोज शशिधर की इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति को मंजूरी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने की थी.
मनोज शशिधर ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा, विजय माल्या बैंक धोखाधड़ी मामला, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख मामला, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस जैसे कुछ हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की है.
29 सीबीआई अधिकारियों को भी मिलेगा सम्मान
शशिधर के अलावा, 29 सीबीआई अधिकारियों को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.