रांची: जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई (Judge Uttam Anand murder case). इसमें सीबीआई की ओर से अदालत में प्रगति रिपोर्ट सौंपी गई. सीबीआई की ओर से जानकारी दी गई कि इस मामले में इंटरपोल की सहायता ली जाएगी(CBI will take Interpol help). इसके लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में आवेदन दिया गया है जो अब तक लंबित है. अदालत ने प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद सीबीआई को चार हफ्ते का समय देते हुए 14 अक्टूबर को अगली तारीख दी है.
जज उत्तम आनंद हत्याकांड में CBI लेगी इंटरपोल की मदद, जांच एजेंसी ने झारखंड हाई कोर्ट को दी जानकारी - Jharkhand news
धनबाद जज उत्तम आनंद हत्याकांड (Judge Uttam Anand murder case) में अब सीबीआई इंटरपोल की मदद लेगी (CBI will take Interpol help). इस बारे में सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट में जानकारी दी है.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अदालत को यह जानकारी दी गई कि धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी. इंटरपोल से इस मामले में सलाह लेकर अनुसंधान को आगे बढ़ाया जाएगा. अदालत ने सीबीआई के पक्ष को सुनने के बाद मामले की सुनवाई चार हफ्ते के लिए स्थगित कर दी. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर निर्धारित की है इस दिन प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है.