दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने SC को बताया, रेड्डी की रिश्वत ठुकराने वाले जज की रहस्यमय मौत - भाजपा कार्यकर्ता योगेश गौदर गौड़ा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जनार्दन रेड्डी, जिन पर भाजपा कार्यकर्ता योगेश गौदर गौड़ा की हत्या का आरोप है, ने एक न्यायाधीश को 40 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी. जज ने रिश्वत ठुकरा दी जिसके बाद उनकी रहस्यमयी मौत हो गई थी.

MAITRIE
MAITRIE

By

Published : Aug 13, 2021, 7:06 PM IST

नई दिल्ली :कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ता योगेश गौदर गौड़ा की हत्या के आरोपी कांग्रेस नेता जनार्दन रेड्डी बारे में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. जिसमें एक जज द्वारा रिश्वत ठुकराने पर रहस्यमय मौत की भी जानकारी शामिल है.

सीबीआई ने कहा कि जज की गैर-स्वीकृति पर न्यायाधीश रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये. सीबीआई ने कहा कि रेड्डी ने दो जिला जजों और एक सीबीआई जज को भी प्रभावित किया है.

जस्टिस विनीत सरन की अगुवाई वाली बेंच रेड्डी की जमानत पर सुनवाई कर रही थी, जो एक खनन घोटाले में आरोपी हैं. वह अपनी जमानत की शर्तों में ढील देने के लिए अदालत का रुख किया और बेल्लारी जाने की अनुमति चाहता था, जहां से वह संबंधित है और उसका परिवार है.

उन्होंने कल अदालत के समक्ष तर्क दिया था कि सुनवाई बहुत धीमी गति से चल रही है और चूंकि उन्होंने कभी किसी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है, इसलिए उन्हें बेल्लारी जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

सीबीआई ने उनकी अपील का यह कहते हुए कड़ा विरोध किया है कि उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जिस वजह से उन्हें बेल्लारी जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. सीबीआई का कहना है कि अगर उसे अनुमति दी गई तो वह गवाहों को धमकाएगा जो उसने पहले भी किया है.

सीबीआई ने कहा कि पूर्व में भी उनकी अपील को बार-बार खारिज किया जा चुका है. इसके अलावा वह स्वतंत्रता का आनंद ले रहा है और बेल्लारी न आने की शर्त इतनी कठिन शर्त नहीं है जो लगाई गई हो.

यह भी पढ़ें-केरल HC ने इसरो साजिश मामले में चार पूर्व अधिकारियों को अग्रिम जमानत दी

सीबीआई ने कहा कि सह साजिशकर्ता मुकदमे में देरी करने के लिए मिलकर खेल रहे हैं. अदालत ने पक्षों को अपने मामले पर अधिकतम दो पृष्ठों के छोटे नोट भेजने के लिए कहा और मामले की सुनवाई 16 अगस्त को स्थगित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details