नागांव : असम की एसआई जुनोमनी राभा (Junmoni Rabha) की रहस्यमय हालात में मौत मामले की जांच के लिए पहुंची सीबीआई की टीम की जांच तीसरे दिन भी जारी रही. बताया जाता है कि डीआईजी लवली कटियार के नेतृत्व में सीबीआई की टीम ने पहले ही असम पुलिस की सीआईडी से सारे दस्तावेज जुटा लिए हैं और अपनी जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में टीम ने सबसे पहले दुर्घटनास्थल का दौरा किया जहां जूनमोनी राभा की मौत हुई थी.
वहीं केंद्रीय एजेंसी के डीएसपी नौगांव सर्किट हाउस में रहकर जांच की प्रक्रिया जारी रखे हुए है. साथ ही सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को जखलाबांधा थाने के कर्मियों से पूछताछ की. टीम ने शुक्रवार को ही एसआई जूनमोनी राभा के गुवाहाटी स्थित आवास पर भी जाकर उनके के परिवार का बयान लिया.