नई दिल्ली :सीबीआई ने आईटीबीपी भर्ती घोटाले की जांच अपने हाथ में ले ली है. जिसमें देशभर के 24 असफल उम्मीदवारों को बल में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए थे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. अधिकारियों ने कहा कि ये उम्मीदवार 2014-15 और 2016 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की कॉन्स्टेबल पद के लिए हुई परीक्षा में बैठे थे, लेकिन वे चयन प्रक्रिया में सफल नहीं हो सके थे.
हालांकि, वे ड्यूटी में शामिल होने के लिए फर्जी भर्ती पत्रों के साथ बल के कार्यालय पहुंच गए थे, जिससे आईटीबीपी के अधिकारियों को आश्चर्य हुआ था. उन्होंने कहा कि ये अभ्यर्थी पूरे देश से थे और परीक्षा में असफल होने के बावजूद 'भर्ती पत्र' लिए हुए थे. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनके पत्रों पर एक मोबाइल नंबर देखा जिस पर संपर्क करने के निर्देश दिए गए थे. अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवारों को ड्यूटी में शामिल होने से पहले कुछ पैसे बैंक खातों में 'प्रशिक्षण शुल्क' के रूप में जमा करने के लिए कहा गया था.