कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले (cattle smuggling case) की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने अभिनेता से नेता बने तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य देब को समन किया है. उन्हें 15 फरवरी, 2022 को दक्षिण कोलकाता के निज़ाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय में तलब किया गया है.
पशु तस्करी के मामले में सीबीआई पहले ही एक व्यक्ति इनामुल हक को गिरफ्तार कर चुकी है. भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े पशु तस्करी मामले में उसने कई व्यापारियों का नाम लिया है. देब का नाम भी सामने आया, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ जरूरत महसूस की. पशु तस्करी मामले की सीबीआई काफी समय से जांच कर रही है.
सूत्रों का कहना है कि देब का नाम हक से पूछताछ और राज्य के विभिन्न हिस्सों में तलाशी के जब्त किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज से सामने आया था. सीबीआई अधिकारी अब चीजों को स्पष्ट करने के लिए उनसे बात करना चाहते हैं और इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस पूरे मामले पर टिप्पणी के लिए देब से संपर्क नहीं किया जा सका.