दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने TMC संसद को किया तलब - पशु तस्करी मे सीबीआई ने किया टीएमसी सांसद को समन

सीबीआई ने सीमा पार पशु तस्करी से संबंधित मामलों की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए अभिनेता से नेता बने तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य देब को पूछताछ के लिए बुलाया है (CBI sends notice to actor and Trinamool Congress MP).

cattle smuggling case
cattle smuggling case

By

Published : Feb 9, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 8:36 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले (cattle smuggling case) की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने अभिनेता से नेता बने तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य देब को समन किया है. उन्हें 15 फरवरी, 2022 को दक्षिण कोलकाता के निज़ाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय में तलब किया गया है.

पशु तस्करी के मामले में सीबीआई पहले ही एक व्यक्ति इनामुल हक को गिरफ्तार कर चुकी है. भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े पशु तस्करी मामले में उसने कई व्यापारियों का नाम लिया है. देब का नाम भी सामने आया, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ जरूरत महसूस की. पशु तस्करी मामले की सीबीआई काफी समय से जांच कर रही है.

सूत्रों का कहना है कि देब का नाम हक से पूछताछ और राज्य के विभिन्न हिस्सों में तलाशी के जब्त किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज से सामने आया था. सीबीआई अधिकारी अब चीजों को स्पष्ट करने के लिए उनसे बात करना चाहते हैं और इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस पूरे मामले पर टिप्पणी के लिए देब से संपर्क नहीं किया जा सका.

पढ़ें- मवेशी तस्करी मामला : बीएसएफ कमांडेंट समेत सात के खिलाफ आरोप पत्र दायर

बता दें कि सीबीआई ने 21 सितंबर, 2020 में तत्कालीन बीएसएफ कमांडेंट सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था. साथ ही जांच एजेंसी ने कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों/ निजी व्यक्तियों के खिलाफ मवेशियों के अवैध सीमा-पार व्यापार के आरोप में केस दर्ज किया था. सीबीआई ने अगस्त में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल को भी समन किया था.

पढ़ें- ममता के भतीजे के करीबी टीएमसी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

पढ़ें-पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल को तलब किया

Last Updated : Feb 9, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details