दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोयला तस्करी मामले में CBI ने TMC विधायक शौकत मोल्ला को किया तलब - Trinamool Congress MLA

सीबीआई ने कथित कोयला तस्करी मामले में TMC विधायक शौकत मोल्ला (TMC MLA Saokat Molla) को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि, मोल्ला ने अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि यह मुझे फंसाने की राजनीतिक साजिश है.

TMC MLA Saokat Molla
TMC विधायक शौकत मोल्ला

By

Published : May 26, 2022, 2:56 PM IST

Updated : May 26, 2022, 3:10 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला को तलब किया है. शौकत मोल्ला दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के मौजूदा विधायक हैं. उन्हें शुक्रवार को सुबह 11 बजे कोलकाता में सीबीआई के कार्यालय में पेश होना है.

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांच अधिकारियों ने हाल ही में कई जगहों की पहचान की है, जहां अवैध रूप से तस्करी किए गए कोयले को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता था. सीबीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, मोल्ला के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जीबंतला क्षेत्र, कैनिंग (पूर्व) में कई ईंट भट्टे हैं, जिन्हें सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सस्ती दरों पर भारी मात्रा में कोयले की आवश्यकता होती है.

उन्होंने आगे बताया कि हमें कैनिंग (पूर्व) में कई ऐसे ईंट भट्टे मिले हैं, जिन्हें तस्करी के कोयले की नियमित आपूर्ति हो रही थी. अधिकारियों को शक है कि स्थानीय विधायक ने इस आपूर्ति में मध्यस्थ के रूप में काम किया है, इसलिए उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. संयोग से शौकत मोल्ला का घर भी जीबंतला इलाके में है. हालांकि, मोल्ला ने अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि यह मुझे फंसाने की राजनीतिक साजिश है. शौकत मोल्ला 2016 से दो बार तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं.

ये भी पढ़ें - कोयला घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के खिलाफ वारंट जारी

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : May 26, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details