दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने पोंजी घोटाला मामले में ममता के करीबी पार्थ चटर्जी को किया तलब - पोंजी घोटाला में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी

पार्थ चटर्जी ने कहा उन्हें अब तक सीबीआई से इस तरह को कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे बुलाया जाता है तो मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा.

CBI summons Partha Chatterjee
पोंजी घोटाला में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी

By

Published : Mar 12, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 7:42 PM IST

कोलकाता : सीबीआई ने आईकोर ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े पोंजी घोटाला मामले की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को तलब किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ममता के करीबी पार्था चटर्जी को सीबीआई ने समन भेजा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले चटर्जी को 15 मार्च को कोलकाता कार्यालय में सीबीआई टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने निवेश पर उच्च लाभ देने की पेशकश कर लोगों से कथित तौर पर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के मामले में आईकोर समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. समूह पर एकत्र किए गए धन के हिस्सों को अन्य स्थानों पर लगाने और लाभ के साथ रकम वापस करने के वादे से मुकरने का आरोप है.

इस बीच, चटर्जी ने कहा उन्हें अब तक सीबीआई से इस तरह को कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे बुलाया जाता है तो मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा. मैं मंत्री होने के नाते किसी भी जनसभा में उपस्थित हो सकता हूं. याद रखें कि राजनीति में शामिल होने के लिए मैं बेहद आकर्षक नौकरी छोड़ चुका हूं और मुझे पैसे का कोई लालच नहीं है. चटर्जी पूर्व में आईकोर समूह द्वारा आयोजित कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में कथित तौर पर उपस्थित रहे थे.

पढ़ें:ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबीयत में हो रहा सुधार

जांच एजेंसी ने 2014 में इस मामले को अपने हाथों में ले लिया था और कंपनी के खिलाफ आपराधिक साजिश एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. उच्चतम न्यायालय ने 2014 में सीबीआई को चिटफंड संबंधी उन सभी मामलों की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था, जिनकी जांच राज्य पुलिस द्वारा की जा रही थी.

Last Updated : Mar 12, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details