नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई का समन मिलते ही AAP भाजपा पर हमलावर हो गई है. पार्टी के दिग्गज नेता एक-एक कर पीएम मोदी और भाजपा पर हमलावर हैं. अब इसी कड़ी में शनिवार को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल की तुलना भगवान श्री कृष्ण से की है. जबकि, भाजपा की तुलना कंस से की.
चड्ढा ने कहा कि कंस को पता था कि श्रीकृष्ण ही उसका वध करेंगे. लाख कोशिशों के बावजूद कंस श्रीकृष्ण का कुछ बिगाड़ नहीं पाया. कृष्ण ने कंस का वध किया था, क्योंकि उसका अत्याचार हद से अधिक बढ़ गया था. अब इसी प्रकार भाजपा को पता है कि केजरीवाल ही बीजेपी का अंत करेंगे. ऐसे में भाजपा केजरीवाल का राजनीतिक वध करने का प्रयास कर रही है. हालांकि, जैसे उस समय कंस, श्रीकृष्ण का बाल बांका नहीं कर पाया था. ठीक वैसे ही भाजपा भी केजरीवाल को कुछ नहीं कर पाएगी.