कोलकाता/बोलपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पशु तस्करी घोटाले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल (TMC leader Anubrata Mondal) को पेशी नोटिस देने के लिए अपने अधिकारियों को मंगलवार को उनके घर भेजा. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए मंडल को बुधवार को पेश होने के लिए कहा जाएगा.अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए बोलपुर स्थित उनके आवास पर भेजा गया. मंडल को व्यक्तिगत रूप से समन दिया गया ताकि वह यह न कह सकें कि उन्हें नोटिस नहीं मिला.