मुंबई :सीबीआई ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोमवार को एक विदेशी नागरिक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 6 किलो हेरोइन बरामद हुई है. जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बजार में 18 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने इनपुट के आधार पर एयरपोर्ट पर एक पोलिश नागरिक को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान जसिंकी आंद्रेज विस्लॉ के रूप में हुई है, जो कि जिम्बाब्वे से इथोपिया होते हुए मुंबई पहुंचा था.
CBI ने मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से 18 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की
महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक के पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 18 करोड़ रुपये की 6 किलो हेरोइन जब्त की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, इंटरपोल को इथोपिया से जिम्बाब्वे के रास्ते भारत में ड्रग्स की तस्करी के बारे में इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए जैसिंकी आंद्रेजेज विस्लॉ को गिरफ्तार किया. उसके सामान की तलाशी लेने पर छह किलो हेरोइन बरामद हुई. सीबीआई ने विस्ला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
बता दें कि 3 नवबंर को दिल्ली में स्पेशल सेल की एक टीम ने कोकीन और हेरोइन की सप्लाई करने वाले इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के तीन प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से कुल 241 ग्राम कोकीन और दो किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी कीमत 17 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स लैटिन अमेरिका से अफ्रीका और वहां से भारत हवाई रास्ते से पहुंचाई जा रही थी.