कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा (post- poll violence in Bengal) के मामलों की जांच के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation-CBI) के अधिकारियों के सामने अब हिंसा के नए मामले सामने आ रहे हैं.
जांच के लिए अब तक सीबीआई केवल हिंसा पीड़ितों तक पहुंचकर पूछताछ कर रही है. लेकिन अब उन्हें हिंसा से जुड़ी अन्य कई शिकायतें भी मिले लगीं हैं. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि हिंसा की नई शिकायतें लेकर अब कुछ पीड़ित और उनके परिवार कोलकाता में सीबीआई कार्यालय में भी भीड़ जमाने लगे हैं.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, हिंसा के मामलों की जांच के लिए सीबीआई जांच दल राज्य के कई स्थानों पर जा रहे हैं, जिन्हें देखकर हिंसा पीड़ितों में साहस बढ़ता नजर आ रहा है और वे आगे आकर अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. इससे प्रतीत होता है कि राज्य पुलिस के पास वे शिकायत दर्ज कराने में विफल होने के बाद अब वे सीबीआई कार्यालय के दरवाजे खटखटा रहे हैं.