दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : टीडीपी के पूर्व विधायक समेत 25 जगहों पर सीबीआई की तलाशी - cbi searches at 25 locations in Andhra

सीबीआई ने अवैध खनन मामले में बृहस्पतिवार को गुराजला सीट से तेदेपा के पूर्व विधायक के परिसरों समेत आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 25 स्थानों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने इस बारे में बताया.

25 जगहों पर सीबीआई की तलाशी
25 जगहों पर सीबीआई की तलाशी

By

Published : Nov 19, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 1:57 AM IST

नई दिल्ली : सीबीआई ने अवैध खनन मामले में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 25 स्थानों पर तलाशी ली है. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई द्वारा 26 अगस्त को दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में गुंटुर, आंध्रप्रदेश और हैदराबाद, तेलंगाना में तेदेपा के पूर्व विधायक यारापतिनेनी श्रीनिवास राव समेत कुछ लोगों के परिसरों समेत 25 स्थानों की तलाशी ली गयी.

सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, 'तलाशी के दौरान कई दस्तावेज, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गयी.'

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकाल में चूना पत्थर के अवैध खनन के 17 से ज्यादा मामले की जांच आंध्रप्रदेश पुलिस की सीबी-सीआईडी से अपने हाथ लिया था. मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

मामले की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने प्राकृतिक संसाधन को हुए नुकसान का आकलन के लिए उपग्रह की तस्वीरों का इस्तेमाल किया.

गौड़ ने कहा, 'आरोप हैं कि आरोपियों ने अवैध तरीके से गुंटुर जिले के दाचेपल्ली मंडल के केसनुपल्ली और नादीकुदी गांवों, पिदुगुरल्ला मंडल के कोणनकी गांव में वर्षों तक खनन किया.'

उन्होंने कहा कि अवैध खान से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ.

प्रवक्ता ने कहा, 'यह भी आरोप हैं कि 2014 से 2018 के दौरान आरोपियों ने लाखों टन अवैध खनन किया जिससे करोड़ों रुपये के प्राकृतिक संसाधन का नुकसान हुआ.'

Last Updated : Nov 20, 2020, 1:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details