नई दिल्ली : सीबीआई ने अवैध खनन मामले में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 25 स्थानों पर तलाशी ली है. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई द्वारा 26 अगस्त को दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में गुंटुर, आंध्रप्रदेश और हैदराबाद, तेलंगाना में तेदेपा के पूर्व विधायक यारापतिनेनी श्रीनिवास राव समेत कुछ लोगों के परिसरों समेत 25 स्थानों की तलाशी ली गयी.
सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, 'तलाशी के दौरान कई दस्तावेज, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गयी.'
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकाल में चूना पत्थर के अवैध खनन के 17 से ज्यादा मामले की जांच आंध्रप्रदेश पुलिस की सीबी-सीआईडी से अपने हाथ लिया था. मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.